क्या केजरीवाल गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे

गैरसैंण को 6 महीने गर्मियों मैं अस्थाई राजधानी घोषित    

क्या केजरीवाल गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे

उत्तराखंड पहाड़ो से घिरा राज्य यहाँ चमोली जिले मैं एक जगह हैं गैरसैंण ये एक नगर पंचायत हैं. उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर त्रिवेन्द्र रावत ने इसे 6 महीने के लिये गर्मियों मैं राजधानी घोषित करी हैं, हलाकि इससे पहले विजय बहुगुणा भी ऐसा कर चुके हैं 4 मार्च 2020 को उन्होंने बजट पेश करने के बाद उन्होंने ऐलान किया. लेकिन स्थाई राजधानी बनाने की मांग करने वालो आंदोलन कारियों का कहना हैं की ये झुनझुना भर है, उनका कहना हैं गैरसैण की इनती जनता हैं तो उसको इस्थाई राजधानी क्यों नहीं बना देते हैं लोगो का कहना हैं की कांग्रेस और बीजेपी ने हमेसा राजधानी के सवाल सिर्फ राजनीती की हैं.

समर कैपिटल क्या होती है ? गैरसैंण


गर्मियों में प्रशासन चलाने वाली जगह गैरसैंण गढ़वाली सब्द से बना हैं.
गैर और सैण गैर का मतलब गहरा स्थान होता हैं सैण का मतलब मैदानी इलाका होता हैं मतलब गेहेरे मैं समतल मैदानी इलाका होता हैं .उत्तराखंड मैं प्रसासनिक गढ़वाल और कुमाउ दो मंडल हैं. बिटिश काल मैं 1839 मैं गैरसैण को ट्रान्सफर कर नये गढ़वाल मैं शामिल कर दिया .बाद मैं 20 फ़रवरी 1960 को चमोली को नया जिला बना दिया गया गैरसैण इसमें शामिल हो गया . गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग पुरानी हैं जब उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की मांग चल रही थी तब ये मांग भी चल रही थी और जब 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड अलग राज्य बना तब देहरादून को अस्थाई राजधानी बना दिया तब से गैरसैण को इस्थाई राजधानी बनाने की मांग उठती रही हैं .

गैरसैंण पहाड़ी लोगो का डर और डिमांड


गैरसैंण के स्थानी के लोगो को लगता हैं पहाड़ी लोगो का प्रतिनिधित्व नहीं हैं और उनकी समस्य नहीं सुनी जा रही हैं और बहुत से आन्दोलनकारी भाइयो की डिमांड हैं पहाड़ की राजधानी पहाड़ मैं ही होनी चाहिए जबकि देहरादून तराई इलाका हैं पहाड़ी लोगो का कहना हैं सरकार बदलती रहती हैं लेकिन उनकी मांग कोई नहीं सुनता हैं इसी वजह से गैरसैण विकास से भी दूर हैं . लोगो को लगता हैं अगर आम आदमी पार्टी सता मैं आएगी तो शायद केजरीवाल उनकी मांग को पूरा कर दे.अगर केजरीवाल इस मुदे पर भी रौशनी डाले तो हो सकता हैं जो 2022 का चुनाव जीत पाए.

सर्वे मैं 62 % लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ें।


अगर गैरसैंण को सच मैं केजरीवाल स्थाई राजधानी बनता हैं,

 उत्तरखंड के लोग अरविन्द केजरीवाल को वोट देने को तेयार हैं.

क्युकी इससे पहले लोग कांग्रेस और बीजेपी को देख चुके हैं .

Folow Our Facebook Page Click

राजनीती से हटके कुछ अच्छे पोस्ट जरुर देखे.


  1. How to Become a Content Writer Step By Step Process



No comments