What is A Social Media Manager In Hindi 2020
How To Become A Social Media Manager ?
आज हम बात करेंगे Social Media Manager केसे बने.
आपको social Media के बारे मैं तो पता होगा,
अगर नहीं पता तो हम बताते हैं
facebook , Instagram ,Twiter ,
ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं.
और आज के डिजिटल युग मैं हमे सेलेब्रिटी भी अधिकतर सोशल मीडिया से ही मिलते हैं .
What is A Social Media Manager ?
आसन शब्दों मैं सोशल मीडिया मेनेजर वो लोग होते हैं
जो किसी ब्रांड की सोशल प्रेसेंस को बढ़ाते हैं.
और ब्रांड के सोशल मीडिया
अकाउंट को मैनेज करते हैं.
वो दुसरे ब्रांड के साथसोशल मीडिया पार्टनरशिप मेन्टेन करते हैं,
और बहुत सारे ऐड कैम्पेन को भी अलग अलग तरह से चलते हैं.
और डाटा कलेक्ट करते हैं.
ताकि वो अपनी पब्लिक या ऑडीअंस को जान पाए.
और उनके लिये और कॉन्टेंट बना पाये.
SCOPE OF SOCIAL MEDIA MANAGER
अगर आप दस साल पहले नोटिस करे
तो अपने देखा होगा Social Media
उतना पोपुलर नहीं था .
लेकिन इन दस सालो मैं
इस इंडस्ट्री ने काफी ग्रो किया हैं.
आज हर कोई social media के जरिये
एक दुसरे से जुड़ा हुवा हैं.
ये इंडस्ट्री आने वाले पांच सालो मैं
और भी जादा धमाका करने वाली हैं .
जेसे जेसे लोग अपने बिसनेज़ को
ऑनलाइन social media पर ला रहे हैं.
वेसे ही media manager की भी डिमांड बढ़ रही हैं .
एक अच्छा manager अपने ब्रांड की प्रेसेंसे को
कभी अच्छा बना देता हैं ,
इस इंडस्ट्री मैं काफी अच्छा स्कोप हैं.
What Does A Social Media Manager Do ?
ये जादातर अपने ब्रैंड के साथ प्लानिंग करते हैं.
हमे क्या कॉन्टेंट पोस्ट करना हैं .
केसे यूनिक कॉन्टेंट बनाना हैं.
और ये पब्लिक के कमेंट्स का रिप्लाई करते हैं.
जादातर इनको वही पता चलता हैं की
आखिर पब्लिक क्या पढना और देखना चाहती हैं.
अपने सभी social media हैंडल पर देखते हैं ,
कितना ट्रैफिक आ रहा हैं
और प्लान करते हैं
जादा से जादा ट्रैफिक (पब्लिक) को
अपने पेज मीडिया एकाउंट्स पर ला सके.
वो डिजाईन टीम के साथ मिलकर
नये नये कॉन्टेंट को भी तयार करते हैं . ताकि वो अपनी ऑडीअंस को और बड़ा सके.
What Skills Requirments For Social Media Manager ?
manager का skills लेवल
आपकी consistent परफॉरमेंस पर based होता हैं .
अगर आप किसी छोटी कंपनी के मेनेजर हैं ,
जिसकी सोशल प्रेसेंस कम हैं.
तो आप उसे धीरे धीरे
कैम्पेन के जरिये बड़ा सकते हैं .
जितने भी बिगनर manager होते हैं.
वो छोटी कंपनी के साथ ही अपना करियर शुरु करते हैं ,
और उन्हें एक ब्रैंड बनाते हैं
जेसे अमेज़न, फिल्प्कार्ट, और भी बहुत हैं .
What Challenges Are Being A Social Media Manager ?
इस इंडस्ट्री मैं manager बनने का सबसे बड़ा चैलेंज ये हैं
आपको 24 घंटे काम करना पड़ता हैं .
क्युकी social media का खेल टाइम का हैं .
इसलिए आपको सफल होने के लिये मेहनत करनी पड़ेगी.
आपको डेटा को समझना आना चाहिए
ताकि आप ऐड कैम्पेन तयार कर सके
तभी आपका पेज ग्रो करेगा.
ये काम बिलकुल भी बोरिंग नहीं हैं .
आप इस काम मैं हमेसा कुछ नया ही शिखेंगे.
How Much Should You Pay A Social Media Manager ?
इस इंडस्ट्री मैं manager की income
आपके अनुभव और आपके skills level पर डिपेंड करती हैं .
अगर आप इस फिल्ड मैं नये हैं.
तो आप पंद्रह से बीस हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं .
आने वाले पांच सालो मैं आप
अस्सी हज़ार से एक लाख रुपए तक कम सकते हैं .
What Qualification do you need to be a Social Media Manager ?
वेसे तो आपको खास किसी डिग्री की जरूरत नहीं हैं.
आपको फेसबुक, इन्स्ताग्राम, ट्विटर
की सब जानकारी होनी चाहिये .
इसके अलवा आप खुद इंटरनेट से भी सीख सकते हो .
आप अगर inter marketing
मैं कोई डिप्लोमा करते हो,
तो आप आसानी से social media manager बन जाओगे.
How To Become Data Analyts click here
No comments