How To Become A Product Manager In Hindi 2020
What Does A Product Manager Do
Product Manager आखिर करता क्या हैं,
प्रोडक्ट का यहाँ मतलब हैं.
टेक्नोलॉजी, बेस्ड प्रोडक्ट.
जेसे instagram एक एप्प हैं.
उसके अलग अलग, फीचर हैं.
लेकिन इन्टरनेट की दुनिया मैं, 'फीचर' को प्रोडक्ट बोलते हैं.
जेसे हम इन्स्ताग्राम, पर किसी को मेसेज करते हैं,तो मेसेज एक प्रोडक्ट हैं.
प्रोडक्ट मेनेजर का ही काम होता हैं,कौन फीचर,केसे काम करेगा.
Scope In Internet Filed
आज के डिजिटल ज़माने मैं, जितनी भी, apps ,website ,services हैं.
उनको कोई ना कोई product manager, ही चला रहा हैं .
अभी भी लाखों, apps और websites हैं,
और आने वाले समय मैं करोड़ से जादा होंगी.
टेक्नोलॉजी, की दुनिया का राजा होता प्रोडक्ट मेनेजर ही होता हैं
और आने वाले समय मैं इनका स्कोप बहुत होगा.
Responsibility Of Product Manager
- यूजर,को अच्छी सर्विस मिले.
- यूजर,जिस भी काम के लिये, apps या website पर आया हैं, वो काम आसानी से हो जाये.
- apps, डेवलेपर को बताना की केसे डिजाईन,करना हैं.
- टेस्टिंग, और एनालिस्ट करना.
What The Salary Of A Product Manager
इन्टरनेट की दुनिया मैं सबसे जादा सैलरी,
प्रोडक्ट मेनेजर को ही मिलती हैं .
जूनियर प्रोडक्ट मेनेजर की मंथली सैलरी,
30,000, हज़ार से 40 हज़ार तक होती हैं.
और सीनियर प्रोडक्ट मेनेजर किसी बड़ी कंपनी मैं,
1 लाख से 2 लाख,रूपए महीना कमाते हैं.
अमेज़न मैं सीनियर प्रोडक्ट मेनेजर साल के, 40 लाख, तक कम सकते हैं .
Skills Requirments
- Data analyst.
- product Management.
आप किसी ऐसी कंपनी को ज्वाइन करे,
जिनका खुद का app, हो.
और वही आप किसी प्रोडक्ट मेनेजर से प्रोडक्ट मैनेजमेंट,
"डाटा एनालिस्ट" की स्किल्स को सीख सकते हैं .
data analyst, पुरी जानकारी के लिये click करे.
इन्टरनेट की दुनिया मैं प्रोडक्ट मेनेजर का काम बिलकुल अलग हैं.
डिजिटल मार्केटिंग करके पांच सालो बाद आप प्रोडक्ट मेनेजर बन सकते हो.
शुरुवाती दौर मैं आप ऑनलाइन इन्टरनेट से भी डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हो,
और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के बारे मैं भी जानकरी ले सकते हो.
No comments