How To Become a Backend Developer In Hindi Learn Skills
What does a Backend Developer do?
किसी app या web को बनाना Backend Developer का काम होता हैं. डाटाबेस,स्क्रिप्टिंग और वेबसाइटों के architecture को देखना उसका काम होता हैं.
- इनके द्वारा लिखे कोड, ब्राउज़र को डाटाबेस की जानकरी समझने मैं मदद करते हैं.
- ये कुछ वेब डेवलपमेंट की सरवर-साइड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मैं काम करते हैं, जेसे रूबी,जावा,पाइथन, डॉट नेट;
- DBMS टेक्नोलॉजी का ज्ञान MySQL, MongoDB, Oracle,SQLserver,Redis, इनके काम मैं सबसे जादा जरुरी हैं .
- वार्निश,memcached, cacheing, की जानकरी भी बहुत जरुरी हैं .
Scope of Backend Developer
- backend developer की डिमांड पिछले दस सालों मैं बहुत बड़ गयी हैं.
- कंपनीज डेवलपर को काफी अच्छे पैकेज भी देती हैं.
- इस जॉब की डिमांड दिन पर दिन बढती जा रही हैं.
Role and Responsibilities of Backend developer
- b, developer वेबसाइट के प्रोब्लम का सलूशन निकलना और उन्हें पहले से बेहतर करना होता हैं .
- डाटा को स्टोर करना और ये देखना की ये यूजर तक पब्लिश हो रहा हैं या नहीं
- api को मैनेज करना और डाटा एनालिस्ट करना जिससे सिस्टम की बनावट अच्छी हो सके .
- प्रोडक्टमेनेजर और फ्रंटियर डेवलपर के साथ काम करना.
Income
- इनकी सुरुवाती सैलरी 8 लाख सालाना होती हैं
- 4 से 5 साल के बाद इनकी सालाना सैलरी 16 से 18 लाख होती हैं .
- ये बहुत जादा महत्वपूर्ण इसलिये इनकी सैलरी इतनी जादा होती हैं.
- इनका छोटा सा भी काम लाखो करोडो लोगों को प्रभावित करता हैं .
Learn Backend develoment
- जादातर backend developer कंप्यूटर इंजीनियर ही बनते हैं .
- लेकिन अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Ruby,java ,python, .net सीख लेते हैं.
- आप डाटा एनालिस्ट और लॉजिक मैं रूचि रखते हैं .
- तो आप इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन कोर्स करके सीख सकते हैं .
- किसी कंपनी मैं आपको ट्रेनी के तौर पर काम करने का मौका मिले तो आँख बंद करके काम पकड़ लेना.
- ऑनलाइन जितना सीख सकते हो उतना सीखो data analyst के बारे पड़ने के लिये click करे
- जादा जानकारी के लिये google पर सर्च करे.
Follow Our Face Book Page YourFreshjob click
Read Other Artcles
No comments