क्या उत्तराखंड मैं बनेगी आप की सरकार

उत्तराखंड मैं 'आप' की 'हवा' फूस तो नहीं होगी ?


क्या उत्तराखंड मैं बनेगी आप की सरकार

इन दिनों उत्तराखंड मैं आम आदमी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार प्रसार जमकर रही हैं. आपको बता दे 'आप' की सरकार 70 विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं .लेकिन इस बात से उत्तराखंड की कुछ जनता बहुत गुस्सा हैं. सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी का कुछ लोग स्वागत कर रहे हैं, तो वही कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें गंदे कमेंट्स भी कर रहे हैं .सोशल मीडिया पर कुछ लोगो का कहना हैं अगर केजरीवाल आया तो उत्तराखंड पूरा बर्बाद हो जायेगा.  .

मीडिया की रिपोर्ट 'सच' क्या झूठ 'आप' उतराखण्ड





सोशल मीडिया की बात करी जाये तो आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के फेसबुक पेज से आज कल तरह तरह की वीडियोस, फोटो प्रचार के लिये इस्तेमाल हो रही हैं .
चाहे वो त्रिवेंद्र रावत के द्वारा मौजूदा स्कूल की हालत से जुडी हो या बरोजगारी .
आम आदमी पार्टी द्वारा बनाये गए स्कूल मॉडल का प्रचार भी जम कर रही हैं .


नरेंद सिंह नेगी जी के एक उतराखण्ड गीत से 'आप' प्रचार मैं 







गढ़ रतन नेगी जी के एक पुराने गीत के माधियम से आम आदमी पार्टी मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए लिखती की नेगी ने बहुत पहले ही बीजेपी की हकीकत बता दी थी .विडियो पर एक व्यक्ति भी अपना दर्द को लिखते हुए कहता हैं .यहाँ  कलाकार से अर्थ हैं विडियो मैं अभिनय कर रहे मैन लीड अभिनेता कीवही दूसरी और 'आप ' के फेसबुक पेज से एक विडियो डला हैं . जिसमे  मैं एक रिपोटर द्वारा देहरादून की जनता से पूछा गया की आप आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं तो अधिकतर सभी लोगो ने कहा हां अगर विकास करेंगे तो जरुर वोट देंगे और एक बार तो मौका देना ही पड़ेगा क्युकी बाकि सरकारों को देख लिया हैं किसी ने जनता के लिये कुछ नहीं किया हिं .




 63 % लोग सर्वे मैं चाहते हैं कि 'आप'उत्तराखंड में चुनाव लड़ें।


 इंडिया अहेड एक न्यूज़ चैनल के सर्वे पोल के हिसाब से ६३ % उत्तराखंड की जनता चाहती हैं  आम आदमी पार्टी  2022 का विधानसभा चुनाव लडे.

हाली मैं उत्तराखंड क्रांति दल के कुछ नेता  आप पार्टी के सदस्य बने हैं. तो आपको क्या लगता हैं ? जरुर बताये.

राजनीती से हटके कुछ अच्छे पोस्ट जरुर देखे.
  1. How to Become a Content Writer Step By Step Process


No comments