उत्तराखंड को तो अलग देश घोषित कर देना चाहिए

क्युकी उत्तराखंड के लोग अनोखे हैं


उतराखण्ड

पहाड़ी पहाड़ी तो करते हैं, लेकिन खुद के उत्तराखंड के लोगो को सपोर्ट नहीं करते हैं.


इसलिए इसे अलग देश पारित कर देना चाहिये .

क्युकी भारत मैं अन्य राज्यों मैं सभी अपने राज्य के लोगो को सपोर्ट करते है.

उत्तराखंड के लोग अपने ही पहाड़ी लोगो का समर्थन नहीं करते हैं,मान लो अगर कभी समर्थन किया भी होगा.

तो अपने ही चाचा का, या उनके लड़के का, इससे जादा आप उनसे उमीद भी नहीं कर सकते हैं.

कुछ लोगो को अभी मेरी ये बात बहुत बुरी लग रही होगी,

और ये पोस्ट पड़ते हुवे, उन्हें गुस्सा भी आ रहा होगा, लेकिन सच को आप बदल तो नहीं सकते हैं.

कुछ लोग मन मैं ये सोच भी रहे होंगे, यार बात तो बिलकुल सही हैं ,

जिन्हें बात सही लगे उनका इस पोस्ट पर कमेंट करना अनिवार्य हैं .

उत्तराखंड के लोगो की खुद की चुनावी पार्टी हैं


पहले तो मुझे एक बात बताओ जब उत्तराखंड की खुद की पार्टी हैं,

जिसका नाम हैं, "उत्तराखंड क्रांति दल"UKD

खुद से मतलब हैं, पहाड़ की उत्तराखंड की चुनावी पार्टी हैं .

अब कांग्रेस ,बीजेपी इनमे से कोई भी उत्तराखंड की खुद पार्टी तो नहीं हैं,

इन पार्टी की कमान सब कुछ बाहरी लोगो के हाथ मैं हैं .

इनमे कुछ कार्यरत लोग पहाड़ के भी हैं लेकिन उनके हाथों मैं असली पॉवर नहीं हैं .

इसलिए वो पहाड़ के लिये चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते और विकास नहीं हो पता हैं .

फिर भी पहाड़ी उत्तराखंड के लोग इन बाहरी पार्टी सपोर्ट करते हैं.

यही से पता चलता हैं, उत्तराखंड के लोग अपने खुद के लोगो को और खुद की पार्टी को सपोर्ट नहीं करते हैं.

क्या उत्तराखंड लोगो मैं बाहरी चुनावी पार्टी का डर हैं.


आजकल उत्तराखंड मैं अरविन्द केजरीवाल बहुत हाईलाइट हो रखे हैं .

उन्होंने २०२२ मैं उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटो पर चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया हैं .

इस पर अब राजनीती गर्मा गयी हैं, छोटी पार्टी से लेकर बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता सहमे हुवे हैं .

कुछ लोग पहाड़ के लोगो के दिमाग मैं सोशल मीडिया के द्वारा ये बात डाल रहे हैं ,अरविन्द केजरीवाल बाहरी व्यक्ति हैं,

और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का सत्यानाश कर देगी.

आप बताओ अभी तक कौनसा कोई उत्तराखंड की असली खुद की कोई चुनावी पार्टी हैं, कांग्रेस और बीजेपी भी तो बाहरी पार्टी हैं .

और जो खुद की "UKD" चुनावी पार्टी हैं, उससे आप लोग सपोर्ट नहीं करते हैं.

सर्वे मैं 62 % लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ें।


अगर ऐसा सच हैं, की उत्तरखंड के लोग अरविन्द केजरीवाल को वोट देने को तेयार हैं.

तो आपको एक मौक देना ही पड़ेगा. क्युकी इससे पहले आप कांग्रेस और बीजेपी को देख चुके हैं .

अगर आप सच मैं अपने पहाड़ के लोगो को या पहाड़ की पार्टी को आगे लाना चाहते हैं .

आपको "उत्तराखंड क्रांति दल" खुद की पहाड़ी पार्टी को सपोर्ट करना पड़ेगा .

तभी ये सच्चाई बदलेगी की पहाड़ी आदमी अपने पहाड़ी भाई को सपोर्ट करता हैं .

राजनीती से हटके कुछ अच्छे पोस्ट जरुर देखे.

No comments