How To Become A Video Editor? step by step process
Learn Video Editing Earn From Video Editing
If You Already know Video Editior Then Good ,If Not This Post Will Help You Better ,
लेकिन जो लोग नहीं जानते वो इतना जान ले बहुत सारी अलग अलग वीडियोस को किसी सॉफ्टवेर मैं एक साथ जोड़ने और काटने को VIDEO EDITING कहते हैं. और व्यक्ति इस काम को करता हैं उससे VIDEO EDITOR कहते हैं.
Types Of Video Editor/ विडियो एडिटर के प्रकार
VIDEO EDITOR अलग -अलग कार्य छेत्र मैं अलग अलग होते हैं ,और अलग अलग काम करते हैं.
उदहारण के लिये समझे जेसे डॉक्टर विभिन प्रकार के होते हैं बस सब डॉक्टर कहते हैं.
- News Ki Video Editing Karne Wala Alag
- Kisi Gaane Ko Ya kisi Short Film Ko Editing Karne Wala Alag
- Shadiyon Ki Video Editing Karne Wala Alag
- Kisi Corprate Ki Video Ko Editing karne wala alag
Education For Video Editing / कितना पड़ा लिखा होना चाहिए
देखो विडियो एडिटिंग के लिये हलकी फुलकी कंप्यूटर का ज्ञान और थोडा बहुत इंग्लिश पड़ना आना चाहिये बस,
कोई राकेट साइंस नहीं हैं. कोई भी कर सकता हैं आराम से बस सारा खेल प्रैक्टिस का हैं ,
जो जादा प्रैक्टिस करेगा वो जल्दी काम सीख जाएगा ओर एक प्रोफेसनल एडिटर बन जाएगा.
वेसे विडियो एडिटिंग के कुछ एक साल का डिप्लोमा या छे महीने का कोर्स भी होता हैं
या आप ऑनलाइन भी कर सकते हो , कुछ संस्थान विडियो एडिटिंग शिखाने के हजारो लाखो और रुपया लेते हैं ,
पर मैं आपको suggest करूँगा आप इससे घर पर ही सीखे ऑनलाइन youtube पर.
video softwares/ एडिट सिखने के लिये इनका जादा प्रयोग होता हैं
इन सॉफ्टवेर के बारे मैं आप यूटूब अच्छे से जान सकते हैं . आपको कुछ फ्री वर्शन भी मिल जाएँगे.
Equipments/ एडिटिंग के लिये सामान
- एक ठीक ठाक लैपटॉप या कंप्यूटर,
- जिसमे कम से कम चार जी बी रैम और वन टी बी हार्डडिस्क हो,
- एक नार्मल ग्राफ़िक कार्ड हो,
Earn From Video Editing/ विडियो एडिटिंग से कमाई
सुरुवात मैं आपको कुछ प्रैक्टिस करनी होगी. जब आपको थोडा बहुत भी काम आ जाएगा.
तब आप शुरुवात मैं एक विडियो एडिट करके पाच सो से एक हज़ार रुपए तक कमा सकते हो .
धीरे धीरे अनुभव के अनुसार आप एक विडियो एडिट करके दस हज़ार से पचीस हज़ार तक कमा सकते हो .
वही फ़िल्म एडिटर एक लाख से पांच लाख तक लेते हैं .
नोट;
ये कुछ Books आपके लिये जिन्हें आप जरुर पड़े ,पड़ने के बाद ही आप और अच्छे से समझ पाएँगे VIDEO EDITING बारे मैं.
- walter murch ki in the blink of an eye
- Bobbie O' steen ki The Invisible cut
Performance maketer Banna Hain To Yaha Click Karo
No comments