How To Become Graphic Designer step by step process

What is Graphic Designer


How To Become Graphic Designer step by step process

आज बात करते हैं एक और unique job option की graphic designing की graphic designer का काम होता होता हैं , किसी कंपनी के लिये उसका logo तयार करना ,या किसी brochure को design karna,

advertisement, magzine, t-shirts, persantations,reports ,

मैं भी text और pictures यूज़ करके skills से design develop करता हैं .

और भी बहुत कुछ होता उनका काम इंग्लिश मैं जानना  हैं तो click करे, graphic डिज़ाइनर का काम बहुत पोपुलर होता हैं .

हम हमेसा उनके काम से गिरे होते हैं . ग्राफ़िक डिज़ाइनर visual commnication के जरिये अपनी बात को पहुचाते हैं.

apple company के logo से लेकर जूस वाले की दुकान पर लगा उनका बैनर पर सलमान की फोटो तक हर जगह ग्राफ़िक डिज़ाइनर का काम होता हैं .

 Scope In This Filed


कंप्यूटर और इन्टरनेट की आज की दुनिया मैं graphic designer की कला बहुत फेमस हो गयी हैं,

इनकी जरुरत एक छोटी से दुकान वाले से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वाले को भी होती हैं ,

क्युकी  किसी भी ब्रांड या कंपनी का 40 % communication pictures के द्वारा होता हैं .

हर दुकान या कंपनी को अलग तरह से लोगो तक पहुचता हैं ,

अगर आपको  बेसिक कंप्यूटर स्किल्स आते हैं ,

और आपका क्रिएटिविटी मैं interset हैं, तो ये काम सिर्फ आपके लिये बना हैं ,

आज के डिजिटल दुनिया मैं इस काम का बहुत स्कोप हैं.

what does He Actually do


कोई भी कंपनी या क्लाइंट आपके पास आयेगा और आपका एक खुद बना डिजाईन सैंपल आपको बातेगा या देगा

फिर आपको अपनी स्किल्स और क्रिएटिविटी के हिसाब से उसे डिजाईन करके उसमे चार चाँद लगाने हैं ,

उससे सबसे हटके यूनिक तयार करके देना हैं क्लाइंट के विज़न के हिसाब से ,Graphic Designer ये सब काम adobe के तीन सॉफ्टवेर मैं करते हैं ,

adobe photoshop, adobe iilastator , adobe indesign .

Income Of Graphic Designer


हर क्रिएटिव फिल्ड कि तरह इस फिल्ड मैं आपकी इनकम दो चीजों पर डिपेंड करती हैं ,

आपके एक्सपीरियंस और आपके स्किल्स लेवल पर सुरुवात मैं आपकी सैलरी पंद्रह हज़ार से बीस हज़ार तक होगी,

और आने वाले 5 सालो मैं आपकी सैलरी 60 हज़ार तक आराम से हो जाएगी.

अगर इसके साथ आप और स्किल्स भी सीख लेते हैं अनुभव के साथ तो आज की डेट हैं ,

क्रिएटिव डायरेक्टर्स को  आराम से 1 से 2 लाख रूपए महीने मिलते हैं . और ये कभी कभी उससे जादा भी कमाते हैं .

Freelancer Graphic Designer


अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं लेकिन per project बेसिस  पर काम करेंगे,

तो आप per project 2 से 3 हज़ार रूपए कमा सकते हैं .डिपेंड करता हैं कितना बड़ा प्रोजेक्ट हैं ,

कुछ सालो के बाद एक्सपीरियंस से आप 25 हज़ार से 30 हज़ार रूपए तक कम सकते हो.

या अगर आप जॉब के साथ फ्रीलान्स काम करना चाहते हो तो आप बहुत जादा पैसे कम सकते हो .

How To Learn Graphic Designing


आप  खुद भी graphic designer बन सकते हैं इन्टरनेट पर ऑनलाइन कोर्स करके जिसमे आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे  या अगर आप कोई अकादमी से डिप्लोमा करना चाहते हैं तो  mac, arena, जेसी insititue आपके सिटी मैं भी होंगे आप वहा भी ज्वाइन कर साकते हैं , अगर फीस की बात करे तो  75 हज़ार से 1 लाख तक का खर्चा आता है .

NOTE: अगर आप इस फिल्ड मैं जॉब करना चाहते हैं तो आपको अपना पोर्टफोलियो बनना पड़ेगा , मतलब आपके द्वारा किये गए काम का सैंपल जो आपको जॉब मिलने मैं राहत देगा,

Performance marketer जॉब के बारे मैं पड़े यहाँ click करे.

Follow Our Face Book Page YourFreshjob click

Read Other Artcles 

1 comment: