How To Become A Data Analyst In 2020 Full Hindi
How To Get A Data Analyst Job ?
आज हम बात करते हैं एक और यूनिक जॉब आप्शन की जिसको कहते हैं Data analyst .
हम ऐसी डिजिटल दुनिया मैं रहते हैं जहा हम हर रोज कंपनीज के प्रोडक्ट और सेर्वेसे इस्तेमाल करते हैं . हम सुपर मार्किट मैं शौपिंग भी करते हैं और youtube पर विडियो भी देखते हैं .
इन सभी कंपनीज को अपने कस्टमर की जानकारी हासिल करना बहुत जरुरी होता हैं .इससे कंपनीज अपने सर्विस और प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने मैं इस्तेमाल करती हैं .क्या कह लो कस्टमर का बिहेवियर जानना के लिये उसको प्रोडक्ट पसंद आया
या नहीं अपने प्रॉफिट को बढाने के लिये या जादा लोगो तक पहुचने के लिये ,
इस जानकारी को data कहते हैं ,
और इस जानकारी को analyst करके सिंपल रूप मैं पेश करने वाले को data analyst कहते हैं .
Scope Of Data Analyst
आज के डिजिटल दुनिया मैं हर बिसनेज़ इन्टरनेट पर आ गया हैं और कुछ आने वाला हैं .
और सभी कंपनीज को अपने ग्राहक की behaviour को समझने के लिए एक data analyst की जरुरत पड़ती हैं ,क्युकी गाड़ी सिर्फ तेल से चलती हैं bussiness Data se .
स्कोप बहुत हैं और आने वाले समय मैं और भी बहुत जादा बढने वाला हैं .
Skills For Data Analyst
Data Analyst बनने के लिये आपकी गणित अच्छी होनी चाहिये,
आपको नंबर्स मैं इंटरेस्ट होना जरुरी हैं और सारा काम सॉफ्टवेर मैं होता हैं
तो आपको टेक्नोलॉजी मैं भी अच्छा होना चहिये. और आपको यूजर्स के बारे मैं सर्च करने मैं इंटरेस्ट होना चाहिए,
अगर आप टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं जेसे की कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग
तो आपको इस करियर को शुरु करने मैं काफी हेल्प मिलेगी, अगर ऐसा नहीं हैं फिर भी आप इस करियर मैं आराम से आगे बड सकते हैं .
Income
अगर आप नये हो फ्रेशेर हो data analyst के फिल्ड मैं तो आपको 25 हज़ार से सुरुवात कर सकते हैं .
और आने वाले 3 साल मैं आप 40 से 50 हज़ार सैलरी तक कमा सकते हैं .
हर बड़ी इन्टरनेट कंपनी को data analyst की खोज रहती हैं ,
अगर आप अपने काम मैं अच्छे हो तो amazon, flipkart , zomato कंपनी मैं 3 साल के अनुभव के बाद सीनियर डाटा एनालिस्ट की जॉब पा सकते हो.
और यहाँ पर आप 10 लाख रूपए सालाना तक भी कमा सकते हो .
How To Learn
आपको Data analyst के लिये कुछ सॉफ्टवेर सिखाना बहुत जरुर हैं, जेसे analysis के लिये Excel, Python, और R
Database Tools जेसे की MySQL, postgreSQL और Mongo DB.
Visualisation Tools जेसे की Tableau ,data studio ,
इन नामे से डरना मत धीरे धीरे आप सब सीख जाएंगे.
अगर आप 40 से 50 हज़ार रूपए खर्चा कर सकते हैं तो data analysis का 6 months का course कर सकते हैं ,
अगर आपके वंहा ये कोर्स नहीं होता तो आप इन्टरनेट से सारे सॉफ्टवेर डाउनलोड करके youtube पर वीडियोस से भी सीख सकते हैं .
आपको एक फ़ास्ट लर्नर बनना पड़ेगा तभी आप सीख पाओगे.तभी आपको जॉब भी मिलेगी.
Read Our Others Articles
Become Performance marketer Click Here
How to earn from Blogging
Power Of compounding To Get Rich
No comments